महाकुम्भ में उत्कृष्ट कार्य के लिए यूपी अग्निशमन विभाग को गोवा में मिला सम्मान



गोवा के मुख्यमंत्री डॉ प्रमोद सावंत ने अपने आवास पर उत्तर प्रदेश के अग्निशमन अधिकारियों को किया सम्मानित

प्रयागराज,अप्रैल 3: गोवा के सीएम ने महाकुम्भ में किए गए उत्कृष्ट कार्य के लिए की योगी सरकार और विभागीय अधिकारियों की सराहना,अग्निशमन विभाग की एडीजी, डिप्टी डायरेक्टर, नोडल सीएफओ महा कुम्भ-2025 कमिश्नरेट मुख्य अधिकारी डॉ राजीव कुमार पांडेय को मिला सम्मान,महाकुम्भ अधिकारियों ने अपनी मेहनत के बल पर गंभीर से गंभीर अग्नि दुर्घटनाओं पर तत्काल काबू पाया,सीएम योगी के सुरक्षित महाकुम्भ के संकल्प को साकार करने में यूपी फायर एवं इमरजेंसी सर्विसेज ने निभाई थी महत्वपूर्ण भूमिका, कुंभ मेला के 45 दिनों में कुल 185 अग्निकांड हुआ जिसमें सबसे बड़ा अग्निकांड 19.01.2025 को गीता प्रेस परिसर सेक्टर 19 महाकुंभ मेला के टेंटो में भयंकर अग्निकांड हुआ जिसमें अमन शर्मा उपनिदेशक महाकुंभ मेला और प्रमोद शर्मा सीएफओ महाकुंभ राजीव कुमार पाण्डेय सीएफओ कमिश्नरेट प्रयागराज, रमेश कुमार तिवारी सीएफओ महाकुंभ मेला अन्य अधिकारियों और कर्मचारियों के अथक प्रयास से 30 मिनट में 45 फायर टेंडर की मदद से अथक परिश्रम, हिम्मत, और साहस से अग्निशमन कार्य करते हुए 200 श्रद्धालुओं को सकुशल बचाया गया| 

Previous Post Next Post